रिपोर्ट :सुनील त्रिपाठी
कुण्डा प्रतापगढ़।जनता दर्शन कार्यक्रम में सदैव की भांति राज भवन बेंती में पूर्व कैविनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह( राजा भैय्या) लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुएं
राजभवन बेंती, कुंडा में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में कुंडा व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उपरांत कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जानते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०राजा भैय्या सर्व सुलभता के कारण ही कुण्डा,बाबागंज की जनता जनार्दन ने 1993 से राजा को अपना मत रुपी आशीर्वाद देती आ रही है।पिछले चुनाव में अखिलेश यादव भी आये थे बोले थे। हम फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी है सबक कुण्डा, बाबागंज की जनता ने सिखाया अखिलेश यादव गोल तो कर नहीं पायें नेट व फुटबॉल जरूर लेकर भाग गये….