अरुण कुमार शेंडे
रायसेन टेहरी उत्तराखंड में दिनांक 10से 13 दिसम्बर 2024 तक आयोजित 35 वी सीनियर राष्ट्रीय केनौ स्प्रिंट चैम्पियनशिप में साँची – रायसेन की दीपा राजपूत ने 1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 04 पदक जीते कु. दीपा राजपूत ने C2 महिला 200 मी.में रजत पदक C4 महिला 1000 मी. में कांस्य पदक C4 महिला 500 मी. में कांस्य पदक C4 महिला 200 मी. में कांस्य पदक जीते इसी प्रतियोगिता में जिले के ग्राम सूखा करार की कु. जानकी लवारिया ने C- 2, 5000 मीटर में रजत पदक मध्यप्रदेश के लिए प्राप्त किया 68 वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर -14 बालिका हाँकी प्रतियोगिता दिनांक 9 से 13 दिसंबर 2024 मंदसौर में मध्यप्रदेश की टीम उप विजेता रही मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाने में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की भूमिका पटेल व मुस्कान यादव का विशेष योगदान रहा दोनों बालिकाओं ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया मध्य प्रदेश ने लीग मैचों में अपराजित रहकर पूल टॉप किया प्रीक्वार्टर क्वार्टर फ़ाइनल में मध्यप्रदेश ने पंजाब को 4-0 से क्वार्टर फ़ाइनल में हरियाणा को 2-0 से सेमीफ़ाइनल में उड़ीसा को 1-0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया संघर्ष पूर्ण फ़ाइनल मुक़ाबले में मध्यप्रदेश की टीम झारखंड से 0-1 से पराजित होकर उपविजेता रही जिले के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे ज़िला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों एंव उनके प्रशिक्षकों को बधाई एंव शुभकामनाएँ प्रेषित की है