Breaking
22 Feb 2025, Sat

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है रायसेन जिला, कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा स्वयं की जा रही है सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की मॉनीटरिंग

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा के कुशल निर्देशन और सतत् मॉनीटरिंग के परिणामस्वरूप सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण के मामले में रायसेन जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है शुक्रवार 21 फरवरी को जारी राज्य शासन की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की रैंकिंग में रायसेन जिला एग्रेड में कुल वेटेज स्कोर 86.81 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर द्वारा जिले में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही है सीएम हेल्पलाईन शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण हुआ है या नहीं या प्रगति कहां तक है इसकी वस्तुस्थिति जानने कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा स्वयं सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत या समस्या दर्ज कराने वाले नागरिकों को कॉल कर जानकारी ली जाती है सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी माहों में भी सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता और जवाब देही के साथ परिणामोन्मुखी प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *