Breaking
4 Jan 2025, Sat

रायसेन जिला विभाजन बचाने के लिए समिति का नया कदम शुभंकर लोकार्पण और संघर्ष का ऐलान 

अरुण कुमार शेंडे

जिला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

रायसेन जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा महामाया चौक पर रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति के शुभंकर प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण एवं कार्यालय का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश सोनी बृजेश चतुर्वेदी मज़हर कबीर तिलक शाक्या प्रवक्ता द्वारा किया गया

इस अवसर पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता राजनेता व्यापारी अधिवक्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे शुभंकर चिन्ह बनाने वाले युवा प्रतीक सराठे को समिति द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष जमना सेन ने कहा रायसेन जिले का विभाजन रोकने में हम अवश्य कामयाब होंगे। हम कठोर डगर पर सधे हुए कदमों के साथ आगे बढ़ेंगे पूरे हौसले से सभी कठिनाइयों का सामना करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे समिति के सदस्य मनोज कुशवाह ने कहा कि रायसेन एक और आंदोलन के लिए तैयार है 23 साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क आंदोलन के दौरान देखा गया था कि इसमें चाहे कांग्रेस हो या भाजपा हिंदू हो या मुसलमान सभी ने एकजुट होकर समर्थन दिया था वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह राठौर ने कहा हमें सियासत की नहीं विरासत की चिंता है हमें हमारा समृद्धशाली रायसेन चाहिए और वह भी पूरा अधिवक्ता संघर्ष शर्मा ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक आंदोलन है जो अपनी समृद्ध साली विरासत को बचाने के लिए किया जा रहा है वहीं संजय चौहान ने कहा हम सभी को आगे आकर अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि का कर्ज चुकाना चाहिए बैठक में राहुल परमार कैलाश ठाकुर संतोष साहू प्रभात चावला राहुल परमार संदीप दुबे पवन शाक्या बारेलाल सूर्यवंशी रिषभ भार्गव मलखान सिंह रावत सुरेश कुशवाहा आकाश राठौर अमित शर्मा राहुल मालवीय देव शाक्या राहुल राजौरिया एवं तिलक शाक्या प्रवक्ता उपस्थित थे तिलक शाक्या प्रवक्ता जिला बचाओ संघर्ष समिति रायसेन

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *