Breaking
9 Jan 2025, Thu

ग्रामीणों की जागरूकता लाई रंग बोलेरो वाहन में रखी अवैध शराब को पकड़वाया, मौके पर पहुंची पुलिस ने बनाया पंचनामा आबकारी विभाग की कार्यवाही का इंतजार

  • अरुण.कुमार शेंडे

रायसेन जिले भर में अवैध शराब का मकड़ जाल पूरी तरह से फैल चुका है और इस मकड़ जाल का खामियाजा बड़े शहरों से लगे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में रहे ग्रामीण और महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है सरकार ने शराब के ठेके तो नीलाम कर दिए लेकिन जिन शराब ठेकेदारों की दुकान आवंटन की गई है उनके द्वारा गांव गांव में ले जाकर शराब बिक्री तेजी से की जा रही है आए दिन पुलिस और आबकारी विभाग में कार्यवाही को लेकर ग्रामीण आवेदन देते हुए दिखाई देते हैं लेकिन कार्रवाई कुछ दिन ही चलती है और फिर ठंडे बस्ते में पड़ जाती है विगत दिवस ही रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले सलामतपुर क्षेत्र का मामला प्रशासन के सामने लाया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर एसडीएम को कलेक्टर के नाम अवैध शराब बिक्री रोकने पर ज्ञापन दिया था 24 घंटे भी नहीं बीत सके और फिर एक नया मामला रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर का सामने आया जिसमें ग्रामीणों की जागरूकता रंग लाई और उन्होंने मुखबरी करते हुए बोलेरो में भरकर जा रही अवैध शराब को पकड़वा दिया गया ग्रामीणों की जागरूकता की जगह-जगह प्रशंसा भी की जा रही है वही पकड़ी हुई शराब का पंचनामा भी पुलिस के समक्ष बनाया गया है अब देखना होगा कि इस कार्रवाई में आबकारी विभाग आरोपियों पर क्या कार्रवाई करता है और किस धारा के तहत वाहन को राजसात किया जाएगा

आबकारी क्या राजसात की करेगा कार्यवाही बोलेरो वाहन से गैरतगंज शराब ठेकेदार के आदमी समनापुर गैरतगंज में अपने एजेंट को शराब देने समनापुर गये थे लेकिन जागरूक ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब से भरी बोलेरो वाहन को पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दे दी गई अब देखना यह है कि 34/2 की कार्यवाही होती है या मामला रफा-दफा हो जाता है अगर 34/2 की कार्यवाही होती है तो बोलेरो वाहन राजसात हो सकता है एवं संबंधित व्यक्ति को जेल की हवा खाना पड़ सकती है

ग्रामीण और पुलिस के समक्ष बनाया पंचनामा:-

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी से समनापुर में क्रमांक एमपी 05 बीए 0523 में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं वहीं समक्ष गवाह में संजू कलावत तथा मुकेश अहिरवार दोनों ही निवासी समनापुर के समक्ष बोलोरो गाड़ी से चार पेटी गोवा जिप्सी प्रत्येक पेटी में 50 /50 क्वार्टर 5 पेटी प्लेन सिलेक्ट जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर एक पेटी देसी प्लेन शराब जिसमें 50 क्वार्टर हैं को विधिवत्त जप्त कर पुलिस को कब्जा दिया गया है एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक एमपी 05 बीए 0523 को समक्ष गवाह के सामने जप्त किया गया है प्रकरण में दो आरोपी राजेश बघेल एवं बंशीलाल गोयल को गिरफ्तारी कर पत्रक तैयार किया गया है प्रकरण में जप्त शराब एवं बोलोरो गाड़ी आरोपी को बंद हवालात में पुलिस अभिरक्षा में हिदायत दी गई है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *