संभल। संभल में हुए बवाल (Sambhal Violence) के दौरान मारे गए लोगोंं के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभल जाने के लिए निकल चुके हैं, लेकिन उनके काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है। राहुल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के काफिले को रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।
राहुल गांधी ने डीसीपी से की बात
राहुल गांधी और प्रियका गांधी के साथ केसी वेणुगोाल भी मौजूद हैं। दोनों पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष को यूपी पुलिस ने नोटिस दिया है। राहुल ने डीसीपी से बात कर रहे है । बातचीत करने के बाद ही फैसला होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी ?
कई कांग्रेसी नेता हाउस अरेस्ट
इधर, राहुल के संभल दौरे को लेकर लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। गाजियाबाद में भी कई कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। आशंका है कि अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी जल्द ही हाउस अरेस्ट कर लिया जाएगा।