PWD इंजीनियर बोला- शराब के नशे में हूं, नहीं आ सकता!,उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुलाने पर भी नहीं पहुंचा
जिले में कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने ड्यूटी समय में शराब पीकर कलेक्टर की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। कृषि मेले की तैयारियों के बीच यह लापरवाही सामने आई। कलेक्टर ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया और एफआईआर की चेतावनी दी है।

Notice to PWD EE – एमपी के नरसिंहपुर जिले में कृषि उद्योग समागम और कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है जिसपर सीएम मोहन यादव का खास फोकस है। 26 से 28 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति के भी आने की संभावना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियों के लिए जिले के एक अफसर को बुलाया गया तो उन्होंने यह कहकर आने से साफ इंकार कर दिया कि मैं नशे में हूं, इसलिए नहीं आ सकूंगा…। खास बात यह है कि अधिकारी को बुलाने के लिए जिले के कलेक्टर ने खुद उन्हें फोन लगवाया था जिसपर नशे में होने की बात कहकर उन्होंने आने से मना कर दिया। अब अफसर पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
शोकॉज नोटिस जारी, एफआइआर की भी चेतावनी
ड्यूटी समय में अफसर की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत और लापरवाही पर कलेक्टर शीतला पटले ने सख्त रुख दिखाया है।उन्हें दूसरे ही दिन शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया और एफआइआर करने की भी चेतावनी दी गई है। कलेक्टर द्वारा 19 मई को जारी शोकॉज नोटिस में कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा को तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है।