सागर / पंजाबी सनातन समाज द्वारा गिद्दे और भांगड़े की धूम के बीच लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। पंजाबी संस्कृति के महत्त्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी उत्सव का सामूहिक आयोजन मोतीनगर चौराहे के पास आदर्श गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जहां छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वहीं महिलाएं और पुरुष वर्ग ने गिद्दे और भांगड़े के साथ धूम मचाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई गई। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सागर के पंजाबी सनातन समाज द्वारा आयोजित किए गए लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों व युवा वर्ग ने पंजाबी गीतों के साथ नृत्य, गायन, वादन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समाज के महिला वर्ग द्वारा गिद्दा व पुरुषों द्वारा भांगडे की धूम के साथ लोहड़ी महोत्सव मनाया गया। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि इस दौरान मेधावी बच्चों, वरिष्ठजनों व समाज के नव आगंतुकों, नवजात शिशुओं व नव विवाहित जोड़ों का सम्मान भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाकर अग्नि के चारों ओर बच्चों, युवाओं, महिलाओं व पुरुषों सभी ने नृत्य करते हुए तिल, रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकॉर्न आदि अग्नि को समर्पित कर सभी की सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। लोहड़ी रस्म की धूम के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पंजाबी सनातन समाज के वरिष्ठ सदस्य विजयभूषण वर्मा, प्रदीप मेनरॉय, सुनील सागर, गुलशन पावा, रवि सेठी, अजय छाबड़ा, प्रदीप रामपाल हरीश शर्मा आदि ने सभी समाज-जनो से कार्यक्रम में शामिल होकर त्यौहार की खुशियां मनाई।