Breaking
20 Jan 2025, Mon

जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस का आयोजन पुलिस बैंड द्वारा दी गई देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन स्थित महामाया चौक पर जनकल्याण पर्व एवं भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग के बैंड द्वारा धीमी चाल धुन, तेज चाल धुन देशभक्ति गीतों की धुन तथा अंत में राष्ट्रगान की धुन की प्रस्तुति दी गई इस जनकल्याण शिविर तथा विजय दिवस कार्यक्रम का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा शुभारंभ किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे सहित अन्य अधिकारी पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मी तथा आमजन उपस्थित रहे इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, जन-जन तक पहुंचाई गईं हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण रायसेन जिले में जनकल्याण पर्व तथा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शिविर लगाकर सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का नागरिकों को पात्रतानुसार हितलाभ वितरण किया जा रहा है विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि आज विजय दिवस भी है वर्ष 1971 में हमारे देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और उनके 93 हजार सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था वर्ष 1971 में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया जो बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग उत्पन्न करने वाला साबित हुआ उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में पुलिस बैंड नहीं था वहां पुलिस बैंड शुरू किया गया है हमारे जिले में भी पुलिस बैंड है जिसमें शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी जाती है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया 0पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने कहा कि वर्ष 1971 में आज ही के दिन हमारे देश के पराक्रमी और साहसी सैनिक जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों के बल बैठने को मजबूर कर दिया था और उनके 93 हजार सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था उन्होंने कहा कि शौर्य का परिचय देते हुए मां भारती के स्वाभिमान और सम्मान को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले सैनिक राष्ट्र का गौरव होते हैं इस अवसर पर एएसपी कमलेश कुमार एसडीएम एसडीओपी सीएमओ सहित अन्य अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *