भोपाल । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में आज गुना के सर्किट हाउस में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
जनसमस्यात निवारण शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया। आवेदनों को पंजीकृत कर टोकन दिये गये। टोकन लेकर वन-टू-वन आमजन अपनी समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के समक्ष उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याएं बतायी। श्री सिंधिया ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उचित निराकरण के निर्देश दिये । आज आयोजित शिविर में मुख्यु रूप से आवास, इलाज, अनुकंपा नियुक्ति, खसरा, नामांतरण, बिजली, राजस्व संबंधी मामले सीमांकन, बंटवारा व कब्जा दिलाने संबंधी अधिकांश आवेदन प्राप्त् हुए। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें ओपीडी के 62 लोगों का उपचार किया गया। आयुष्मान कार्ड भी मौके पर बनाकर लाभांवित किया गया। मंत्री सहित अतिथियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ वितरित किये गए।
इस अवसर पर विधायक पन्ना लाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।