अरुण कुमार शेंडे
ग्रामीणों से संवाद कर पेयजल वितरण की ली जानकारी
रायसेन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी.नरहरि ने शुक्रवार को रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम माखनी तथा रातातलाई पहुंचकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना का जायजा लिया गया उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर घर पर नल से पेयजल आने के संबंध में जानकारी ली इस दौरान प्रमुख अभियंता के के सोनगरिया जल निगम के अतिरिक्त प्रबंध संचालक बालागुरू कलेक्टर अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. नरहरि को अवगत कराया गया कि ग्राम माखनी में 180 घरेलू नल कनेक्शन हैं तथा सभी को घर पर नल से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है इसी प्रकार ग्राम रातातलाई में 738 घरेलू नल कनेक्शन हैं तथा सभी को घर पर नल से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है सचिव नरहरि ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के प्रति परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रति परिवार के मान से लगभग 40 हजार रुपए खर्च किए हैं इस पेयजल योजना के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से पीलिया और डायरिया जैसी बीमारियां गांव में होती रहती हैं इसलिए जल जीवन मिशन की पेयजल योजना से स्वच्छ पेयजल मिलने से गांव में यह बीमारियां अब नहीं फैलेंगी उन्होंने एफ टीके से नियमित रूप से पेयजल की टेस्टिंग करने के निर्देश दिए