Breaking
3 Feb 2025, Mon

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की छात्राओ को साइबर जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध मे जनसंवाद पुलिस अधीक्षक पाण्डेय 

अरुण कुमार शेंडे

साइबर जागरूकता अभियान के आज तीसरे दिन स्वामी विवेकानंद महा विद्यालय की छात्राओ को साइबर जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध मे पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा जनसंवाद के माध्यम से जानकारी दी साइबर जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम मे सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल identity theft पहचान चोरी सोशल मीडिया के उपयोग मे सावधानी साइबर फ़्राड के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान छात्राओ से साइबर जागरूकता एवं साइबर अपराधो के संबंध मे कई पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रश्न पूछे जिनको छात्राओ द्वारा बताया जागरूकता कार्यक्रम मे एसडीओपी रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा महाविद्यालय के प्रोफेसरगण थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संदीप चौरसिया साइबर सेल प्रभारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा साइबर जागरूकता अभियान के अन्य कार्यक्रमों मे जागरूकता रथ 1 द्वारा उमरावगंज खरवई थाना क्षेत्र एवं जागरूकता रथ-2 द्वारा सुल्तानपुर गोहरगंज क्षेत्र मे भ्रमण कर आम जन को जागरूक किया इसी प्रकार जिले के अन्य थानो द्वारा अपने थाना क्षेत्र के कन्या शालाओ मे जाकर बालिकाओ को साइबर अपराधो के बारे मे बताया साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, online साइबर रिपोर्ट पोर्टल https://cybercrime.gov.in एवं जिले का साइबर हेल्पलाइन नंबर 9479996699 के बारे मे बता

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *