UP Kanpur University IIT News: यूपी के कानपुर में एक प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने गए एमपी के प्रोफेसर वीएन मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। घटना के बाद कानपुर विश्वविद्यालय में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार प्रोफेसर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रोफेसर वीएन मिश्रा आईआईटी कानपुर और सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कानपुर आए थे।
वे कांफ्रेंस के समापन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लेक्चर सुन रहे थे। इसी बीच अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। पर इसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद तत्काल उन्हें एंबुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर ले जाया गया। अस्पताल की ओर से भी उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन पैनल की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
प्रोफेसर के निधन की खबर फैलते ही पूरे यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल है। उनकी मृत्यु के बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई। रिश्तेदारों को प्रोफेसर मिश्रा का शव सौंप दिया गया। इसके बाद सभी लोग शव लेकर अमरकंटक के लिए रवाना हो गए।
विश्वविद्यालय में पहला सन्नाटा, कुलपति ने जताया दुख
प्रोफेसर के निधन की खबर फैलते ही पूरे विश्वविद्यालय में सन्नाटा पसर गया है। वहीं इस पूरे मामले में प्रो. वीएन मिश्रा के निधन पर कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि प्रो. मिश्रा यहां पर एआई से संबंधित वाख्यान देने के लिए आए थे।
उनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को बहुत कुछ सिखाया व बताया गया और अभी भी उन्हें बहुत कुछ सीखना था लेक़िन शायद वो वंचित रह गए । उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यशाला में आकर प्रोफेसर मिश्रा ने छात्रों को बेहतर ज्ञान दिया था, लेकिन उनके निधन ने हम सभी को गहरा दुख हुआ है और प्रोफेसर वीएन मिश्रा की मौत एक अपूर्णीय क्षति है।
रिश्तेदारों को सौंपा शव
बताते चले कि कॉर्डियोलॉजी में प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा की डॉक्टर्स द्वारा मौत की पुष्टि होने के बाद उनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने कानपुर में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया। इसके बाद रात में रिश्तेदारों को प्रोफेसर मिश्रा का शव सौंप दिया गया। इसके बाद सभी लोग शव लेकर अमरकंटक के लिए रवाना हो गए।