Breaking
4 Dec 2024, Wed

ईनामी अपराधी गिरफ्तार,थाना बेरछा पुलिस को मिली सफलता

 

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शाजापुर अवैध शराब, मोटर सायकल एवं चोरी गये टेक्टर के साथ एक ईनामी कंजर व एक अन्य कंजर गिरफ्तार यशपालसिंह राजपूत (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक  शाजापुर के मार्ग दर्शन एवं  टी.एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान त्रिलोकचन्द्र पंवार अअपु महोदय अनुभाग बेरछा के नेतृत्व में  चोरी अवैध शराब के विरुदध कार्यवाही के तहत थाना बेरछा जिला शाजापुर द्वारा ईनामी कजर को 70 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब व एक कंजर को चोरी गये ट्रेक्टर के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की गयी।

दिनांक 26.08.24 को फरियादी बाबूलाल निवासी चौसला कुल्मी ने थाना बेरछा पर रिपोर्ट की कि उसका महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी. 42 जेडडी 0981 किमती 2 लाख 50 हजार रुपये का घर के सामने ग्राम चौसला कुल्मी से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था। जिस पर से अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का कायम किया गया था। ट्रैक्टर चोरी को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.10.2024 को आरोपी महेन्द्र पिता कमल कंजर उम्र 20 साल निवासी रुलकी कंजर डेरा को ट्रैक्टर के साथ सुन्दरसी रोड से पकड़ा। एवं ईनामी कंजर अमिश पिता रंजीत कंजर नि. रुलकी कंजर डेरा जिस पर श्रीमान पु.अ. द्वारा 2000 रुपये का रखा गया था को एक होण्डा साईन मोटर सायकल से अवैध हाथभट्टी की 70 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इस कार्यवाही में पुलिस की विशेष सराहनीय भुमिका रही ।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *