कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र बयान दिया। बीआर आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए प्रियांक ने कहा, उन्हें ”पागल कुत्ते ने काट लिया है।”
प्रियांक ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं सात जन्मों में भगवान का नाम जपूंगा तो मुझे स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन इस जन्म में आंबेडकर का नाम जपने से हमें राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक समानता और आत्मसम्मान का जीवन मिलेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि उनकी समस्या यह है कि आंबेडकर और समानता उनके विचारों में नहीं है। ”उन्हें एक पागल कुत्ते ने काट लिया है।” इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और राज्यसभा में आंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था।
आंबेडकर के अपमान पर सियासी उफान नरम नहीं पड़ने देगी कांग्रेस
विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के सहयोगी दलों के बीच इस मुद्दे पर दिखी एकजुटता के मद्देनजर कांग्रेस यह मौका चूकना नहीं चाहती। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एफआईआर के बाद गृह मंत्री के विरुद्ध सत्र के आखिरी दिन (शुक्रवार) कांग्रेस सांसदों के विजय चौक से संसद भवन तक विरोध मार्च में आइएनडीआइए सांसदों के शामिल होने को पार्टी नैतिक समर्थन मान रही है।
कर्नाटक के बेलगाम में अगले हफ्ते प्रस्तावित कांग्रेस कार्यसमिति में आंदोलन की व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी, मगर उससे पूर्व पहली कड़ी में पार्टी के प्रमुख नेता देशभर में श्रृंखलाबद्ध प्रेस कान्फ्रेंस के जरिये हमला बोलेंगे।
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भाजपा पर किए प्रहारों से भी पार्टी की रणनीति की झलक मिली। प्रियंका ने कहा, ‘पूरा देश देख रहा है कि उन्होंने राहुल पर कई मामले दर्ज किए हैं। भाजपा कितना भी ध्यान भटकाने का प्रयास करे, लेकिन बाबा साहब का अपमान न तो देश की जनता बर्दाश्त करेगी और न ही हम अपनी मांग से पीछे हटेंगे। भाजपा को माफी मांगनी ही होगी।’