भदोही। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मार डाला। वारदात सोमवार सुबह 8:45 बजे हुई, जब प्रधानाचार्य 56 वर्षीय योगेंद्र बहादुर सिंह कार से चालक के साथ कॉलेज जा रहे थे।बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया। इसके बाद एक बाद एक चार गोलियां प्रधानाचार्य पर दागीं। जान बचाने के लिए तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया जा सके, हमलावरों ने गोली मारकर कार पहिया भी पंक्चर कर दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं।
बदमाशों की गरफ्तारी के लिए लगाई गई टीमें
शव को कब्जे में लेकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. भदोही की एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि पुलिस की कई टीमों का गठन इस मामले के अनावरण के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि बाइक सवार बदमाश कौन थे और उन्होंने किस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
अपराध रोकने में नाकाम प्रशासन: सपा जिलाध्यक्ष
प्रधानाचार्य की हत्या के बाद आक्रोशित सपाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार हो रही हत्या अपराध रोकने में प्रशासन नाकाम है। घटना की निंदा करते हुए बताया कि प्रधानाचार्य उनके समाजवादी साथी अनिल सिंह के भाई थे। मांग किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के साथ ही जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पुलिस ने मौके से बरामद किए चार खोखे
घटनास्थल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। घटनास्थल पर डीआईजी आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने गांव के लोगों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ इंटर कॉलेज में उनके सहयोगियों से भी बातचीत की।