Breaking
25 Dec 2024, Wed

‘CM आतिशी को गिरफ्तार करने की तैयारी, ट्रांसपोर्ट विभाग में तैयार हो रहा फर्जी केस’; केजरीवाल का दावा

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इतने सारे काम किए इसलिए हम कह रहे हैं कि हमे ही वोट दो. हम अपने काम पर वोट मांग रहे हैं. वो (बीजेपी) सिर्फ गालियों और काम रोकने पर वोट मांग रहे हैं. हमने महिला सम्मान योजना, जिसके तहत हर महीन महिला को 2100 रुपये देने का ऐलान किया गया और जिसे लेकर दिल्ली की कैबिनेट 1000 रुपये देने को मंजूरी दे चुकी है, का ऐलान किया है. इससे महिलाओं को फायदा होगा.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इसी तरह से बुजुर्गों को संजीवनी योजना का ऐलान किया, इसके तहत बुजुर्गों को सारा इलाज हम करवाएंगे. इन दोनों योजना को लेकर जबरदस्त भीड़ लग रही है. कल तक महिला सम्मान योजना में 12.50 लाख रिजस्ट्रेशन और डेढ़ लाख के करीब बुजुर्गों ने संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इस चीज से बीजेपी खौफ में है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के जारी होने के बाद संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर अब सवाल खड़े हो गए थे.

‘सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की है तैयारी’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमे जानकारी मिली है कि दिल्ली के सीएम आतिशी को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया जाए. ईडी को कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के खिलाफ रेड की जाए. उनका मकसद है कि वो हमारी चुनावी तैयारी और हमारे प्रचार को बाधित करें. सूत्रों से पता चला है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी तरीके से आतिशी जी के खिलाफ केस तैयार किया जा रहा है. वो लो महिलाओं को मिलने वाली फ्री यात्रा को रोकना चाहते हैं. हमे भरोसा है कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. हम लगता है कि उन्हें अपने काम को ब्योरा देना चाहिए. सिर्फ हमे रोकने से दिल्ली की जनता को लेकर हमारे काम का नुकसान नहीं होगा.

हमारे विधानसभा क्षेत्र में BJP ने लोगों को एक-एक हजार रुपये बांटे

केजरीवाल ने कहा भाजपा वालों ने हमारे विधानसभा क्षेत्र में लोगों को एक-एक हजार रुपये बांटे हैं। आज मैं वहां मीडिया काे लेकर जाऊंगा और जिन्हें पैसे दिए गए हैं, उन्हें सामने लाऊंगा।

अधिकारियों पर दबाव बनाकर अखबारों में छपवाया विज्ञापन

सीएम आतिशी ने कहा भाजपा ने कुछ अधिकारियों पर दबाव बनाकर आज अखबारों में विज्ञापन छपवाया है। यह विज्ञापन गलत है। विज्ञापन निकलवाने वाले अधिकारियों पर प्रशासनिक और पुलिस पर कार्रवाई होगी।

दिल्ली की जनता जवाब जरूर देगी ‘

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है हम आगे भी ईमानदारी से ही काम करेंगे. इनकी एजेंसियां अगर मुझपर झूठा केस करती है मुझे गिरफ्तार करती है तो मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है कि चाहे कुछ हो जाए जीत हमेशा सच्चाई की ही होगी. इनके झूठे केस लगाने के बाद भी हमें जल्दी बेल मिलेगी. ये मुझे भरोसा है. आतिशी ने कहा कि आग दिल्ली वालों की सुविधाएं रोकना चाहते हैं, दिल्ली की जनता सब देख रही है. दिल्ली की जनता को पता है कि एक तरफ केजरीवाल हैं तो जो उनके लिए इतना काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है जिसका दो काम है एक तो केजरीवाल को गाली देना और दूसरा दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाओं को रोकना.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *