सुनील शर्मा
उरई। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक दिन की प्रतीकात्मक तौर पर जिलाधिकारी प्रशस्ती श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक उन्नति गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिये महिलाओं को स्वयं सहायता सामूह से जोड़ा जाए, बालिकाओं व महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं को धरातल पर उतारें। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पद को कैसे निर्वहन किया जाता है इसकी सीख ली। आज प्रतीकात्मक रूप से इस पद पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है और इससे बाकी छात्र-छात्राओं को भी सीख लेने की जरूरत है और शिक्षा के महत्व को बताते हुए इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल कल्याण समिति किशोर नया बोर्ड वन स्टॉप सेंटर निराश्रित महिला पेंशन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर जितने देवी स्थल है, जैसे बैरागढ़, जलौनी देवी, बनखंडी देवी, अक्षराधाम, रक्तदांतिका सभी जगह महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत स्टॉल लगाए तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं से महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक करते हुए योजना से आच्छादित करें। जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने कहा कि शासन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त हो रहा है उसके अनुकूल बालक बालिकाओं को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के लाभार्थी पलक सक्सेना, मानसी सक्सेना, महेश सक्सेना, उन्नति गुप्ता, सलोनी गुप्ता, हार्दिक सोनी, लकी, किंजल, अभय सिंह, आयुष आदि को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद चौबे, जेल अधीक्षक नीरज देव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, सीवीओ डॉक्टर मनोज अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक, सतीश चन्द्र, पुलिस सब इंस्पेक्टर पूनम यादव तथा महिला कल्याण विभाग से प्रतीक्षा सिंह, अंजना यादव, प्रवीणा रचना, विनीता बाथम, एस के चौधरी, संध्या झा जगदीश वर्मा तथा समस्त अधिकारी मौजूद रहे।