Breaking
7 Jan 2025, Tue

प्रशांत किशोर गिरफ्तार हुए, डीएम ने बताया पीके को कहां ले गई पुलिस

पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन करने वाले प्रशांत किशोर गिरफ्तार हो गए हैं. सोमवार की सुबह पटना पुलिस प्रशांत किशोर को अनशन स्थल से उठाकर ले गयी. इस दौरान धक्का मुक्की भी की गयी. खूब विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस प्रशांत किशोर को ले जाने में सफल रही. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे.

पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर थे. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. पिछले 19 दिनों से बीपीएससी परीक्षार्थी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के इसी मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं.

पटना एम्स के बाहर समर्थकों पर लाठीचार्ज

जन सुराज पार्टी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. अनशन तुड़वाने में विफल होने पर प्रशासन प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है. एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है.

किशोर के समर्थकों का कहना है, ‘उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया. वे एक जगह बैठकर सत्याग्रह करते रहे. सरकार उनके कारण डरी हुई है. किसी को नहीं पता कि पुलिस उन्हें कहां ले गई. हम इसका विरोध कर रहे हैं, कम से कम हमें तो बता दें कि उन्हें कहां ले जाया गया है.’

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं.

पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *