Breaking
22 Jan 2025, Wed

CM मोहन के दौरे से पहले फिर गरमाई सागर जिले की सियासत, चर्चा में नेताओं को पोस्टर

सागर में 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव शामिल होंगे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी सागर आएंगे। कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों से शहर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शहर को सजाया संवारा जा रहा है, ताकि आगंतुकों को शहर सुंदर दिखे। नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आनन फानन में उन चिह्नित जगहों को सजाने संवारने में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, जहां इन अतिथियों की नजर पड़ेगी।

बैनर पोस्टर और आमंत्रण पत्र में नदारद है वरिष्ठ नेताओं के नाम

इस आयोजन को लेकर शहर को पोस्टरों बैनरों से पाट दिया गया है। नगर निगम द्वारा आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, जिनमें केवल अतिथियों के नामों के साथ शहर विधायक व एक मंत्री का नाम है बाकी 6 विधायकों के नाम नदारद हैं।

राजनीतिक जानकार बता रहे गुटबाजी

पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. मोहन यादव व उत्तराखंड पुष्कर धामी की तस्वीर है। इसके नीचे विधायक शैलेंद्र जैन की तस्वीर है। इसके बगल में महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद लता वानखेड़े, मंत्री गोविंद राजपूत, कैलाश विजयवर्गीय व अंत में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तस्वीर है। इस पोस्टर को राजनीतिक जानकार भाजपा की गुटबाजी से जोड़ रहे हैं। पोस्टर में दोनों पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व भूपेंद्र सिंह सहित बंडा विधायक बीरेंद्र लंबरदार, नरयावली विधायक, इंजीनियर प्रदीप लारिया, देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया को स्थान नहीं मिला है। आमंत्रण कार्ड में भी सीएम डॉ. यादव के साथ उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नाम हैं।

भार्गव ने कहा फोटो छपने से नहीं बनते नेता

इस मामले को लेकर एक आयोजन में वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनता में नेता के काम याद किए जाते हैं। पोस्टर बैनर में फोटो छपने से कोई नेता नहीं बन जाता।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *