Breaking
22 Feb 2025, Sat

12 साल के लापता बच्चे को पुलिस की  तत्परता से खोजा  :शुजालपुर मंडी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत की कार्रवाई

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर आशा पति ओमप्रकाश मालवीय निवासी बड़ी मस्जिद के पास वेयरहाऊस रोड़ शुजालपुर मण्डी ने रिपोर्ट कर बताया कि मेरे नाबालिक लड़के दीपेश मालवीय उम्र 12 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है जिस पर से थाना शुजालपुर मण्डी पर अपराध क्रमांक 57/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वर्तमान में नाबालिक बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु चल रहे ऑपरेश मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक  यशपालसिंह राजपूत एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टी. एस. बघेल जिला शाजापुर के निर्देशन में एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  निमेष देशमुख अनुभाग शुजालपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी द्वारा रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिक बालक दीपेश मालवीय को आज दिनांक 09.02.2025 को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है व परिजनो को सुपुर्द किया।

इस कार्यवाई में निरीक्षक नर्मदा प्रसाद दायमा थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी, उनि अंकित मुकाती, उनि डेलफिन्स लकड़ा, प्रआर.627 अनिल पेठारी, प्रआर. 163 रामदयाल श्रीवास्तव, प्रआर.93 निलेश आर्य, आर.295 विनोद भैंसानिया, आर. 409 मनीष शर्मा, आर. 414 मनोज यादव, आर. 64 रसूल रावत, आर.399 अर्जुन दांगी व मआर 389 रीना राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *