Breaking
22 Dec 2024, Sun

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस के यहा हुई चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर मंडी क्षेत्रान्तर्गत पुर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बैस के घर हुई चोरी का किया खुलासा दो अर्न्तराज्यीय व 10 हजार रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर 15,01,000 रुपये की राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई.

घटना  10-11..2024 की रात अभियुक्त किशन पिता राजेश मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बिलोदा पुरविया थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ आबिद उर्फ इरशाद पिता ईमामी खाँ उम्र 33 साल नि. मऊ (पडाना) थाना सारंगपुर  10-11..2024 की दरम्यिान रात में फरियादी दिग्विजय सिंह बैस पिता स्व.नरेन्द्र सिंह बैस उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैरछा दातार थाना कालापीपल हाल मुकाम चित्रांश नगर गली नं.01शुजालपुर मण्डी के घर के अन्दर घुसकर सोने चांदी के आभुषण,चादी के बर्तन, घडिया,एक स्कुटी,बेड शीट,पौषाख आदि चुरा कर ले गये।फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना शुजालपुर मण्डी पर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण में चोरी गया माल व अज्ञात आरोपीयो की तलाश हेतु,ज़िला अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शाजापुर मार्गदर्शन में पिन्टु कुमार बघेल एसडीओपी शुजालपुर के नेतृत्व में अनुभाग स्तर पर व सायबर सेल की विशेष टीम का गठन किया गया उक्त प्रकरण में चोरी गया माल व अज्ञात आरोपीयो की पतारसी थाना क्षेत्र व आस-पास के थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गये एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर संदिग्ध किशन पिता राजेश मालवीय निवासी ग्राम बिलोदा पुर्विया थाना सारंगपुर आबिद उर्फ इरशाद पिता ईमामी खाँ निवासी मऊ (पडाना) थाना सारंगपुर   में  सख्ती से पूछताछ की गई,जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी धनराशि एवं अन्य सामान के संबंध मे पुछताछ कर एक ग्रे कलर की एक्टीवा स्कुटी किमती 1,13,000 रू, एक जोड सोने की चूडिया (2) किमती 2,40,000 रू., दो सोनु के बाजुबंद कीमती 2,40,000 रुपये, एक सोने का हार 5 तोला कीमती 4,00,000 रुपये, एक सोने की चैन किमती 1,16,000 रूपये, जोड सोने के कान की झुमकी किमती 60,000 रूपये, तीन सोने की अंगूठी जेन्टस किमती 1,70,000 रू,एक सोने की अंगूठी लेडिज किमती 50,000 रू,एक जोड सोने के टाप्स किमती 60,000 रू एक चांदी की थाली किमती 25,000 रुपये, एक चांदी की कटोरी किमती 10,000 रू दो घडी केसियो एवं रिवोन कम्पनी की 10,000 रुपये, एक टाईटन कप्पनी की लेडिज घडी कीमती 6,000 रुपये एक डबल बेड बेड शीट किमती 1,000 रूपये (कुल किमती 15,01,000) रूपये की मसरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

विशेष भुमिकाः- उक्त कार्य में उपनिरीक्षक रवि भण्डारी थाना कालापीपल,उपनिरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे,प्रआर विवके पुरी प्रआर आनंद शर्मा प्रआर करण वर्मा आर० वेदप्रकाश परमार आर नयन यादव आरक्षक शेलेन्द्र वर्मा थाना कालापीपल की विशेष महत्पुर्ण भुमिका रही। निरीक्षक नर्मदा प्रसाद दायमा शुजालपुर मण्डी, उनि मेहरबानसिंह चौहान, उनि विजय खत्री, प्र.आर. 158 आशीष वर्मा, 627 अनिल पेठारी, आर मनोज यादव थाना शुजालपुर मण्डी, उपनिरीक्षक अंकित मुकाती थाना बेरछा, प्रआर विकाश तिवारी, अनिल सक्सेना, आरक्षक घनश्याम सायबर सेल शाजापुर प्रआर विपिन तोमर थाना अकोदिया आरक्षक भुपेन्द्र मनोरिया थाना शुजालपुर सिटी की सराहनीय भूमिका रही

पुलिस विभाग ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया मशरूका बरामद किया इस मामले में पुलिस की सूझ-बूझ और कड़ी मेहनत की बदौलत यह सफलता प्राप्त हुई है, जो पुलिस विभाग की अपराध रोकथाम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जाँच की कार्यवाहीः-पुलिस ने आधुनिक तकनीकों और जमीनी स्तर पर विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जाँच की।विशेष टीम ने संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और कई स्थानों पर छापेमारी की,लगातार प्रयासों और सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया गया है।वरिष्ठ अधिकारी का संदेश:-“यह कार्यवाही पुलिस विभाग की जनसुरक्षा के प्रति समर्पण और अपराधियों के खिलाफ कठोर नीति का प्रमाण है। हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र नियंत्रण पाने के लिए हमारी टीम हमेशा तत्पर रहती है। इस केस में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और साहस की सराहना करता हूँ। हम जनता से अपील करते हैं कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके और अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।”

समाप्ति और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धताः-

यह गिरफ्तारी और मशरूका कि बरामदगी पुलिस विभाग की सजगता और जिम्मेदारी को प्रदर्शित करती है। पुलिस विभाग अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करता रहेगा ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे। हमारी जनता के सहयोग से ही हम इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं और सभी नागरिकों से सहयोग की आशा करते हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *