Breaking
1 Feb 2025, Sat

चोरी हुए 5 टन लोहे 2 लाख 85 हजार रुपये कीमती चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची अंतर्गत थानांतर्गत ग्राम चौपडा मे निर्माणाधीन पुलिया से 60 क्विंटल लोहा चोरी हो गया था फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को अपनी जकड मे ले लिया तथा लोहा बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया चोरी के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार दिनांक 31 जनवरी को वंसल कंट्रेक्शन के लाइजनिंग आफीसर रमेश प्रसाद सिंह ने सांची थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना अंतर्गत ग्राम चौपडा मे निर्माणाधीन पुलिया से लगभग 50-60 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी हो गया है अज्ञात चोर सरिया चुरा ले गए पुलिस ने अज्ञात चोरी के मामले में प्रकरण अप क्र26/25 धारा 303(2) बीएन एस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी नितिन अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर विवेचना शुरू कर दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण करते हुए अनेक लोगों से पुछताछ की इसके बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर लोहे के सरिया चोरी का सुराग हाथ लग गया तत्काल पुलिस ने जाल बिछाकर सरिया चौरी के मामले में आरोपी मुबीन अख्तर व फरहान खां की संलिप्तता पाई जाने पर पूछताछ की जिसमें पुलिस ने लगभग पांच टन लोहे का सरिया जिसकी कीमत दो लाख पच्चासी हजार रुपए है आरोपियों की निशानदेही पर लोहे का सरिया बरामद किया गया तथा पुलिस ने दोनो सरिया चोरी मामले में हिरासत में लेते हुए सरिया बरामद कर एक ट्रक से थाना सांची मे रखा गया इस मामले में अहमभूमिका निभाने वाले एसडीओपी प्रतिभा शर्मा थाना प्रभारी नितिन अहिरवार स उ नि संजय अहिरवार प्र आ सुरेंद्र सिंह प्र आ संजय चौहान प्र आ सत्येन्द्र लोधी प्र आ सुरेश गोहे आर शैलेंद्र सौलंकी सहित अन्य शामिल रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *