पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को धान खरीदी केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने उन्हें एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट, जबलपुर में पेश करने का आदेश दिया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, जिसमें अमानक धान खरीदने से इनकार पर विवाद हुआ था।
धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पूर्व सांसद होने के कारण उन्हें एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट जबलपुर के समक्ष पेश करने के आदेश जारी किए। गिरफ्तार पूर्व सांसद को पुलिस सोमवार को जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पेश करेगी।
पूर्व सांसद मुंजारे पर आरोप है कि 27 दिसंबर को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट करते हुए खरीदी कार्य में व्यवधान डाला था। घटना के संबंध में लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद सहित चार अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पर एफआईआर दर्ज की थी।
कृषक रामलाल धान लेकर बेचने के लिए केंद्र पहुंचा था। कृषक की धान को अमानक पाए जाने पर केंद्र प्रभारी ने उसे खरीदने से मना कर दिया। कृषक ने कंकर मुंजारे को इस संबंध में जानकारी दी। पूर्व सांसद अपने साथियों के साथ केंद्र पर पहुंचे और बातचीत के दौरान उनका केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर से उनका विवाद हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था।
पुलिस ने रविवार दोपहर घर में दबिश देकर पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूर्व सांसद को न्यायाधीश रौनक पाटीदार की कोर्ट में पेश किया। पूर्व सांसद होने के कारण न्यायालय ने उन्हें जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के समक्ष सोमवार सुबह 11.00 बजे पेश करने के आदेश जारी किए हैं।