Breaking
24 Nov 2024, Sun

पीएम मोदी ने आज खो दिया अपना एक ‘रतन’, आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन

दिल्ली:अर्थशास्त्री और पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ( Dr. Bibek Debroy Passed Away) का आज 69 साल की उम्र में निधन हो गया. बिबेक देबरॉय का निधन आज सुबह 7 बजे दिल्ली एम्स में हुआ.वह आंत संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की.

बिबेक देबरॉय पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित थे. पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बनने से पहले देबरॉय पुणे में गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स (जीआईपीई) के चांसलर भी रहे.

पीएम मोदी ने दी श्रद्वांजलि

पीएम मोदी ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर देबरॉय को महान स्कॉलर कहा. पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि डॉ. बिबेक देबरॉय जी एक महान विद्वान थे. वह अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, आध्यात्मिकता और अन्य दूसरे क्षेत्रों में पारंगत थे. अपने कामकाज के जरिए उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी.

देश को विकसित बनाने का संकल्‍प!

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं डॉ. देबरॉय को कई सालों से जानता हूं। मैं उनकी अंतर्दृष्टि और अकादमिक चर्चा के प्रति उनके जुनून को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक देश को विकसित बनाने का सपना देखा है। वो इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सुधारों पर तेजी से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के तौर पर बिबेक देबरॉय देश को विकसित बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे थे.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बिबेक देबरॉय को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, “डॉ. बिबेक देबरॉय के निधन से देश ने एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक बुद्धिजीवी खो दिया. उन्होंने नीति निर्माण से लेकर हमारे महान ग्रंथों के अनुवाद तक विविध क्षेत्रों को समृद्ध किया. भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य के बारे में उनकी समझ असाधारण थी. उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *