Breaking
22 Feb 2025, Sat

बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम मोहन यादव ने लिया तैयारियों का जायजा

बागेश्वर धाम में एक विशाल कैंसर अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन 23 फरवरी को किया जाएगा। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रथम चरण में 200 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी. प्रशासन ने 80,000 लोगों के लिए व्यवस्था की है, सुरक्षा के लिए 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे.

यह परियोजना चार चरणों में पूरी होगी, जिसके लिए 25 एकड़ का विशाल क्षेत्र चिह्नित किया गया है। अस्पताल का संचालन प्रतिष्ठित मेदांता ग्रुप करेगा, जो बागेश्वर धाम सेवा समिति के साथ मिलकर काम करेगा। बागेश्वर महाराज का विजन है कि यह अस्पताल भविष्य में एक मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित हो।

महाराज के अनुसार, हनुमान जी की कृपा से यहां दुआ के साथ-साथ दवा की भी व्यवस्था होगी। इस अस्पताल के बनने से बुंदेलखंड के 17 जिलों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। गरीब मरीजों को न तो लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे और न ही इलाज के लिए महानगरों की यात्रा करनी पड़ेगी। धाम समिति द्वारा जारी किए गए 3D चित्र में अस्पताल का भव्य स्वरूप दिखाया गया है, जो इस क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगा।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बागेश्वर धाम का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति मुर्मु 26 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी, जहां 251 अनाथ बेटियों की शादी कराई जाएगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

30 देशों के राजदूत और काउंसलर आएंगे

राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित हो रही जीआईएस में 30 देशों के राजदूत और काउंसलर ने आने की सहमति दी है। इसमें कई देशों के निवेश और उद्योगपति भी शामिल होंगे। साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री अविश्वनी वैष्णव, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, जीकिशन रेड्डों को भी निमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मंत्री और उद्योगपति मुलाकात कर सकते है। इसके बाद प्रधानमंत्री 12 बजे भोपाल से रवाना हो जाएंगे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *