Breaking
22 Jan 2025, Wed

प्लंबर वारिस खान को सीएम मोहन ने बताया मध्य प्रदेश का गौरव, मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कॉल एक लाख रुपए ईनाम भी देने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  वारिस खान को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

भोपाल,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी प्लंबर  वारिस खान को एबी रोड हाई-वे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाने पर एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से  वारिस से बात की और उसकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं।

वारिस खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे, तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई। मैंने बिना देरी किये अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक कर के सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  वारिस खान के इस साहसी कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि  वारिस आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed