उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत पियानिरंजनपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में मौजूद गोवंश की स्थिति का अवलोकन किया और उनके चारे-पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने गौशाला में पशुओं की देखभाल, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने गौशाला में हरे चारे की निरंतर आपूर्ति और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गौशाला में गोवंश की संख्या के अनुसार चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की कमी हो तो तत्काल उसे पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच होनी चाहिए और बीमार पशुओं का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने गौशाला की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशाला में नियमित रूप से सफाई की जाए और गोबर व अन्य अपशिष्ट पदार्थों का उचित प्रबंधन किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशाला की व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने गौशाला में चरही और टीनशेड लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अवस्थी, डीडीओ महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।