Breaking
9 Jan 2025, Thu

अव्यवस्थित वाहनों से मुश्किल में राहगीर छोटे बडे वाहनों की दौड़ भाग पुलिस का भय समाप्त

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस नगर में छोटे बडे वाहनों की दौड़ भाग दिखाई देती हैं परन्तु यह वाहनों से तब परेशानी उठानी पड़ती है जब जहाँ चाहे वाहनों की पार्किंग हो जाती हैं जिससे सडको पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है पुलिस का भय कहीं दिखाई नहीं देता जानकारी के अनुसार इस नगर की प्रसिद्धि से सभी अच्छी तरह वाकिफ है परन्तु इस नगर में वाहन चालकों की मनमर्जी से लोगों को खासी परेशानी तब उठाने मजबूर होना पडता हैं जब वाहन चालक अपने वाहनों को बीचो बीच सडको पर खडे कर मौज मस्ती मे मस्त हो जाते है इस नगर में कहीं कोई यातायात के नियमों को सरेआम दर किनार कर धज्जियां उड़ाते दिखाई दे जाते है इतना ही नहीं इसका उदाहरण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी खुले आम दिख जाता है ऐसा भी नहीं है और इन यातायात नियमों से पुलिस अनभिज्ञ हो बावजूद इसके पुलिस के सामने ही यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं यहाँ तक कि शाम ढलते ही शराब दुकानों होटलों लाजो के सामने वाहनों का खडे होना आम हो चुका है अनेक बार इन सडको पर खडे होने वाले वाहनों से दुर्घटना भी घटित हो चुकी हैं शराब दुकानों के सामने वाहनों का कब्जा राष्ट्रीय राजमार्ग तक हो जाता हैं शराब माफिया के सामने पुलिस पूरी तरह नत मस्तक होती दिखाई देती हैं यही हाल होटल लाजो के पास पार्किंग का अभाव बना रहता है सडको पर वाहनों के खडे रहने का सिल सिला बदस्तूर जारी रहता है इन सडको पर खडे वाहनों पर पुलिस का शिकंजा पूरी तरह खत्म सा हो चुका है तथा यातायात नियमों को दर किनार कर वाहन चालक अपनी मर्जी के अनुसार वाहनों को जहाँ चाहे खडे कर चलते बनते है कहीं न कहीं होटल लाजो शराब दुकानों के सामने मनमर्जी के चलते पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे है हालांकि वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस ने अपने चैक पाइंट विदिशा रोड एवं भोपाल रोड पर बना डाले है इन चैक पाइंट पर कभी स्थानीय पुलिस वाहनों की जांच करते दिखाई देती हैं तो कभी रायसेन यातायात पुलिस भी इन चैक पाइंट पर कब्जा जमाये वसूली करते दिख जाती हैं जांच के नाम पर वाहन चालक तो पुलिस के चंगुल में फंस जाते है परन्तु इन वाहन चालकों को पुलिस न तो यातायात नियमों से ही जागरूक कर पाती है न ही उन्हें अपनी गतिनियंत्रित करने ही सुझाव दे पाती है यही हाल नगर के तमाम मुख्य मार्ग सहित भीतरी क्षेत्र का बना हुआ है इतना ही नहीं पुलिस के सामने ही नाबालिग बच्चे वाहनों की तेजरफ्तार दौडा कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते है अब नगर के वाहन चालकों मे पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो चुका है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *