अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस नगर में छोटे बडे वाहनों की दौड़ भाग दिखाई देती हैं परन्तु यह वाहनों से तब परेशानी उठानी पड़ती है जब जहाँ चाहे वाहनों की पार्किंग हो जाती हैं जिससे सडको पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है पुलिस का भय कहीं दिखाई नहीं देता जानकारी के अनुसार इस नगर की प्रसिद्धि से सभी अच्छी तरह वाकिफ है परन्तु इस नगर में वाहन चालकों की मनमर्जी से लोगों को खासी परेशानी तब उठाने मजबूर होना पडता हैं जब वाहन चालक अपने वाहनों को बीचो बीच सडको पर खडे कर मौज मस्ती मे मस्त हो जाते है इस नगर में कहीं कोई यातायात के नियमों को सरेआम दर किनार कर धज्जियां उड़ाते दिखाई दे जाते है इतना ही नहीं इसका उदाहरण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी खुले आम दिख जाता है ऐसा भी नहीं है और इन यातायात नियमों से पुलिस अनभिज्ञ हो बावजूद इसके पुलिस के सामने ही यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं यहाँ तक कि शाम ढलते ही शराब दुकानों होटलों लाजो के सामने वाहनों का खडे होना आम हो चुका है अनेक बार इन सडको पर खडे होने वाले वाहनों से दुर्घटना भी घटित हो चुकी हैं शराब दुकानों के सामने वाहनों का कब्जा राष्ट्रीय राजमार्ग तक हो जाता हैं शराब माफिया के सामने पुलिस पूरी तरह नत मस्तक होती दिखाई देती हैं यही हाल होटल लाजो के पास पार्किंग का अभाव बना रहता है सडको पर वाहनों के खडे रहने का सिल सिला बदस्तूर जारी रहता है इन सडको पर खडे वाहनों पर पुलिस का शिकंजा पूरी तरह खत्म सा हो चुका है तथा यातायात नियमों को दर किनार कर वाहन चालक अपनी मर्जी के अनुसार वाहनों को जहाँ चाहे खडे कर चलते बनते है कहीं न कहीं होटल लाजो शराब दुकानों के सामने मनमर्जी के चलते पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे है हालांकि वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस ने अपने चैक पाइंट विदिशा रोड एवं भोपाल रोड पर बना डाले है इन चैक पाइंट पर कभी स्थानीय पुलिस वाहनों की जांच करते दिखाई देती हैं तो कभी रायसेन यातायात पुलिस भी इन चैक पाइंट पर कब्जा जमाये वसूली करते दिख जाती हैं जांच के नाम पर वाहन चालक तो पुलिस के चंगुल में फंस जाते है परन्तु इन वाहन चालकों को पुलिस न तो यातायात नियमों से ही जागरूक कर पाती है न ही उन्हें अपनी गतिनियंत्रित करने ही सुझाव दे पाती है यही हाल नगर के तमाम मुख्य मार्ग सहित भीतरी क्षेत्र का बना हुआ है इतना ही नहीं पुलिस के सामने ही नाबालिग बच्चे वाहनों की तेजरफ्तार दौडा कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते है अब नगर के वाहन चालकों मे पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो चुका है