Breaking
19 Dec 2024, Thu

एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम  में पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा; आरोपी के मोबाइल में कई महिलाओं के वीडियो

भोपाल के एक MIR सेंटर के चेंजिंग रूम में एक कैमरा मिला है। सेंटर में कई महिलाओं के वीडियो मिले हैं। पुलिस ने चेजिंग रूम को सील कर मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। चेंजिंग रूम में जांच से पहले महिलाए गाउन पहनने जाती थी।

राजधानी भोपाल की मालवीय नगर स्थित में एक पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को जब एक महिला चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने गई तो उसके पति ने कैमरे को देख लिया और हंगामा मच गया। मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड पर रखा गया था जिसे लेकर महिला के पति ने विरोध जताया तो उसके साथ बदसलूकी की गई। पुलिस ने चेजिंग रूम के सील कर मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।

जाने क्या है पूरा मामला

दअरसल राजधानी भोपाल के मालवीय नगर इलाके की एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन का ये पूरा मामला है। जहां गुरुवार को जहांगीराबाद इलाके का रहने वाला युवक अपनी पत्नी को जांच कराने के लिए लेकर गया था। जांच से पहले महिला को चेंजिंग रूम में गाउन पहने भेजा गया। जब महिला गाउन पहन रही थी तभी उसे फॉल सीलिंग के ऊपर कुछ कैमरा जैसा नजर आया उसने तुरंत पति को बताया तो पति ने फॉल सीलिंग के ऊपर देखा तो वहां एक मोबाइल रखा था जिसकी रिकॉर्डिंग ऑन थी। जब महिला के पति ने मोबाइल उठाया तो देखा कि उसमें 27 मिनिट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी। इतना ही नहीं जब उसने मोबाइल के बारे में सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ की तो उसके साथ बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। किसी तरह पति-पत्नी वहां से निकलकर थाने पहुंचे और फिर पुलिस को साथ लेकर आए। पुलिस चेंजिंग रूम को सील कर मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस के मुताबिक एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है उससे पूछताछ की जा रही है।

कर्मचार के मोबाइल में मिले कई वीडियो

स्टॉफ के हंगामे के बाद दोनों पति- पत्नी उक्त मोबाइल लेकर अरेरा हिल्स थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस तुरंत उनको लेकर लैब पहुंच गई। पुलिस ने एक कर्मचारी विशाल ठाकूर (23) के मोबाइल को जब्त कर उसे वहीं से हिरासत में ले लिया। अरेरा हिल्स थाना टीआई मनोज पटवा ने बताया कि विशाल को बगैर किसी पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी के मोबाइल में कई वीडियो मिले है। रिकॉर्ड की गई वीडियो का आरोपी क्या करता है, फिलहाल इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *