Breaking
8 Mar 2025, Sat

परिमैच ने ब्रांड एंबेसडर ऋतु फोगाट के साथ किया खास इंटरव्यू

भोपाल, दुनिया के नंबर 1 गेमिंग प्लेटफॉर्म, परिमैच ने हाल ही में एक खास इंटरव्यू सेशन आयोजित किया, जिसमें रेसलर, मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट और ब्रांड एंबेसडर ऋतु फोगाट ने मीडिया से बातचीत की। इस इंटरएक्टिव सेशन में ऋतु ने अपनी यात्रा, ट्रेनिंग और रेसलिंग से एमएमए तक के सफर के बारे में खुलकर बात की।

इस दौरान ऋतु ने एमएमए में आने की चुनौतियों का जिक्र किया और बताया कि इस खेल में सफलता पाने के लिए अनुशासन, धैर्य और मजबूत मानसिकता कितनी जरूरी होती है। उन्होंने अपनी पहली फाइट का एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया, जब उन्होंने गलती से अपनी विरोधी को पंच मारने के बाद माफी माँग ली। रेसलिंग से एमएमए में ढलना उनके लिए एक नया अनुभव था, लेकिन उन्होंने इसे एक सीखने की प्रक्रिया के रूप में अपनाया।

ऋतु ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा, “खेल में सफलता सिर्फ प्रतिभा से नहीं मिलती, बल्कि अनुशासन, समर्पण और हर चुनौती को पार करने के जज़्बे से मिलती है। जब पीछे मुड़कर देखती हूँ, तो सुबह 4 बजे पापा का जगाना किसी वरदान से कम नहीं लगता।”

उन्होंने परिमैच के साथ अपनी साझेदारी पर भी बात की और इसे ऐसा मजबूत सहयोगी बताया, जो एथलीट्स को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “हम दोनों का उद्देश्य एमएमए कम्युनिटी को आगे बढ़ाना और युवा एथलीट्स को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना है, जो इस साझेदारी को खास बनाता है।”

अंत में, ऋतु ने लगातार मेहनत की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “खेल हो या जावन, सफलता तभी मिलती है जब आप बिना रुके आगे बढ़ते रहें, चाहे सफर कितना भी मुश्किल क्यों न हो।” उन्होंने आगे कहा, “मैं पिछली फाइट की कमियों पर काम करुँगी, ताकि अगली बार जीत पक्की कर सकूँ।” ऋतु ने अपने एमएमए वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को भी दोहराया और भारत की पहली महिला एमएमए वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर की।

परिमैच लगातार खेल जगत और फैंस के बीच की दूरी कम करने के लिए इंटरैक्टिव और रोमांचक अनुभव पेश कर रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “परिमैच का उद्देश्य एथलीट्स को सपोर्ट करना और हर स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना है। ऋतु फोगाट जैसी प्रेरणादायक हस्तियों के साथ साझेदारी के माध्यम से हम खिलाड़ियों को उनका सही हक और पहचान देना चाहते हैं, ताकि अगली पीढ़ी भी अपने सपनों की ओर बढ़ सके। उनकी यात्रा दृढ़ता और उत्कृष्टता का प्रतीक है, जो खेल और परिमैच दोनों के मूल्यों को दर्शाती है।”

‘इंडियन टाइग्रेस’ के नाम से मशहूर ऋतु फोगाट का मानना है कि एमएमए भारत में जबरदस्त रफ्तार से बढ़ रहा है और जल्द ही देश के सबसे बड़े खेलों में से एक बन सकता है। जैसे-जैसे ऋतु एमएमए में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं, परिमैच भी एथलीट्स को सहयोग देने और देश में एक मजबूत खेल संस्कृति विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नई पीढ़ी अपने सपनों को साकार कर सके।

परिमैच के आने वाले एक्सक्लूसिव इवेंट्स और रोमांचक घोषणाओं के लिए उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Parimatch’s official Instagram page) को फॉलो करें।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *