Breaking
26 Jan 2025, Sun

फतेहपुर में पत्रकार की मौत पर आक्रोश,बुंदेलखंड मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर हत्यारों पर रासुका लगाई जाने की मांग की,साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए…

फतेहपुर में पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाई जाय,उनके परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि के अलावा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए ।

उरई । फतेहपुर में हुई एक समाचार एजेंसी के पत्रकार की निर्मम हत्या तथा हमीरपुर जिले में दो पत्रकारों के ऊपर लिखे गए मुकदमों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा उसमें बुंदेलखंड मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने मांग की फतेहपुर में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सैनी जो एक न्यूज एजेंसी में कार्यरत थे उनकी कुछ दिनों पूर्व आधा दर्जन लोगों ने हत्या कर दी थी उनके परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत हो साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय इसके अलावा हमीरपुर जिले में दो पत्रकारों के ऊपर पेशबंदी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसको तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाय । इसके साथ साथ पूर्व से लंबित पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी मांग अमल में लाने का समय आ गया है जिसको सरकार लागू करे । वहीं दूसरी ओर दिलीप सैनी के हत्यारों को गिरफ्तार कर रासुका में निरुद्ध करें ताकि पत्रकारों पर हमला करने बालों को सबक मिल सके । ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष के पी सिंह सचिव सुनील शर्मा ,उपाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी संरक्षक देवेंद्र त्रिपाठी संरक्षक संजय दुबे वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार श्रीकांत शर्मा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *