Breaking
26 Dec 2024, Thu

हमारा मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की नई ऊंचाईयों को छू रहा , रायसेन वन परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम , कलाकारों तथा विद्यार्थियों द्वारा दी गईं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन स्थित वन परिसर में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री  नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 69 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न हुआ समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सभी को मप्र स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा मध्यप्रदेश, देश की हद्य स्थली है हमारा प्रदेश ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वन, पर्यटन हर क्षेत्र में समृद्ध है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की नई ऊंचाईयों को छू रहा है हमारा प्रदेश एक औद्योगिक राज्य के रूप में भी तेजी से उभर रहा है जहां निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। मप्र में समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ पाकर नागरिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं जिससे प्रदेश के विकास को भी गति मिल रही है उन्होंने नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर रायसेन और मध्यप्रदेश के विकास तथा समृद्धि के लिए पूरी लगन और निष्ठा से मेहनत करें समारोह में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने सभी को मप्र स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा मध्यप्रदेश अजब भी है गजब भी है जिस प्रकार शरीर में हद्य धड़कता है, उसी प्रकार देश के हद्य में मध्यप्रदेश धड़कता है हमारा मध्यप्रदेश विविधताओं का प्रदेश है और पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक, वन हर क्षेत्र में समृद्धशाली है उन्होंने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है पहले मध्यप्रदेश में 4 से 5 मेडीकल कॉलेज थे लेकिन आज लगभग 20 मेडीकल कॉलेज हैं शिक्षा के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण औद्योगिक क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि हमारा रायसेन जिला भी पर्यटन कृषि औद्योगिक सहित अन्य क्षेत्रों में समृद्ध जिला है जिले में सांची बौद्ध स्तूप और भीमबैटिका विश्व धरोहरों में शामिल हैं भोजपुर का पर्यटन क्षेत्र में विशेष स्थान है इसके अलावा हमारे जिले की बासमती धान देश-विदेश में अलग पहचान रखती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष  सविता सेन समाजसेवी श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया

प्रदेश की प्रगति में जिले का भी है महत्वपूर्ण योगदान

समारोह में कलेक्टर  अरविंद दुबे ने सभी को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह और गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि विगत 69 साल में मध्यप्रदेश ने तेजी से प्रगति की है और इसमें रायसेन जिले का भी महत्वपूर्ण योगदान है कृषि के क्षेत्र में, औद्योगिक के क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में जिले का महत्वपूर्ण योगदान है हमारा जिला कृषि क्षेत्र में समृद्ध है किसानों द्वारा तीन फसलें ली जाती हैं गेहूॅ उत्पादन के मामले में रायसेन जिला हर साल प्रदेश में तीसरे-चौथे नम्बर पर रहता है चने के मामले में और बासमती धान के उत्पादन के मामले में भी हमारा रायसेन जिला पहले स्थान पर है

कलेक्टर  दुबे ने कहा कि प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप हमारे जिले में है। लगभग 32 करोड़ हजार रू का निवेश मण्डीदीप क्षेत्र में हुआ है और प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार करोड़ रू का निर्यात मण्डीदीप से होता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में दो विश्व धरोहरें सांची और भीमबैटिका है पर्यटन क्षेत्र में भोजपुर भी विशेष महत्व रखता है मध्यप्रदेश के साथ-साथ हमारा रायसेन जिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है कलेक्टर श्री दुबे ने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि सभी मिलकर अपनी क्षमतानुरूप जिले को प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे मप्र स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तथा स्थानीय शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने सभी का मन मोह लिया जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों तथा आमजन द्वारा भी तालियां बजाकर कलाकारों तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया

स्वास्थ्य राज्यमंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने किया गौ-पूजन

मप्र स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री  पटेल, विधायक डॉ चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष  मीणा तथा कलेक्टर  दुबे ने गाय का पूजन कर गुड़ खिलाया तथा सभी की सुख-समृद्धि की कामना की समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित जिला अधिकारी कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *