अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र बाइक ने उचेर जा रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उसे भोपाल रिफर कर दिया गया भोपाल जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई सांची अस्पताल में उसका पीएम कराया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया मृतक की पहचान उचेर निवासी गोर्वधन नाथ के रूप में हुई परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी तथा अज्ञात वाइक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है ऐसे ही विदिशा रोड पर कमापार मंदिर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण ऐजेंसी ने गतिअवरोधक बना डाले इन गतिअवरोधक के आसपास कहीं कोई रेडियम के चिन्ह अंकित न होने से वाहन चालकों को गतिअवरोधक का पता नहीं चल पाता है जिससे वाहन चालकों को आयेदिन दुर्घटना का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है विशेष रूप से वाइक चालक दुर्घटना का घायल होकर खामियाजा भुगत रहे हैं लाल