Breaking
18 Dec 2024, Wed

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सरकार को किस-किस दल का मिला साथ? नड्डा बोले- कांग्रेस के मुंह से पटेल का नाम सुनकर अच्छा लगा

Parliament Session LIVE केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज एक देश-एक चुनाव का संशोधन बिल पेश करेंगे। BJP ने इसके चलते अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। उधर, विपक्ष ने इसका विरोध करने की रणनीति बनाई हुई है, जिसपर भाजपा ने कहा कि ये राष्ट्रहित का मुद्दा है।

लोकसभा में आज एक देश-एक चुनाव का संशोधन बिल पेश किया जाएगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इसे पेश करेंगे। BJP ने इसके चलते अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। उधर, विपक्ष ने इसका विरोध करने की रणनीति बनाई हुई है, जिसपर भाजपा ने कहा कि ये राष्ट्रहित का मुद्दा है।

दूसरी ओर आज राज्यसभा में एक बार फिर संविधान पर चर्चा हो रही है। विपक्ष ने बीते दिन सरकार पर झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया था। आज जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, वन नेशन वन इलेक्शन, आज देश की आवश्यकता है. बार-बार होने वाले चुनावों से देश की प्रगति और विकास कार्य प्रभावित होते हैं. आजादी के बाद कई वर्षों तक एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव होते रहे लेकिन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए विधानसभाओं को भंग करना शुरू कर दिया और देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया. कांग्रेस तो संवैधानिक नियमों और प्रक्रियाओं का निरंतर उल्लंघन करती रही है.

देश में एक साथ चुनाव कराए जाने की तैयारी

दरअसल, देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की तैयारी चल रही है. कानून मंत्री आज संविधान संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश संशोधन विधेयक लोकसभा के पटल पर रखेंगे. संविधान संशोधन विधेयक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए प्रावधान है. जबकि केंद्र शासित प्रदेश संशोधन विधेयक में दिल्ली, पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर जैसे केंद्र शासित प्रदेशों को भी चुनाव चक्र की इस योजना के अनुरूप लाने की तैयारी है. विधेयक को दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है.

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *