अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में आयोजित होने वाले बौद्ध वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था तथा बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध के परम शिष्यों सारिपुत्र महामोदग्लाइन की पवित्र अस्थियों के कलश मंदिर के तलघर से बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया तथा उनकी स्तूप की परिक्रमा कराने के पश्चात जनता के दर्शनार्थ बौद्ध मंदिर में रखा गया इस अवसर पर मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पावन अस्थियों की पूजा अर्चना की इस अवसर पर महाबोधि सोसायटी के संघनायक पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो एवं सांची प्रभारी वानगल विमल तिस्स नायक थैरो कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एसपी सहित जापान वियतनाम श्री लंका थाइलैंड सिंगापुर सहित अन्य देशों से आये विदेशी अतिथि उपस्थित थे पूजा अर्चना के उपरांत पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है कि हम युद्ध नहीं बुद्ध चाहते है जिससे दुनिया में शांति स्थापित हो सके यह सांंची बौद्ध स्थल है इस स्थल से ही विश्व भर को शांति का संदेश दिया गया था इस अवसर पर सांंची आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं को उन्होंने शुभ कामनाएं दीं इसके साथ ही संघ नायक पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो एवं वानगल विमल तिस्स नायक थैरो ने भी पवित्र अस्थियों की पूजा अर्चना की इस अवसर पर मंत्री पहलाद पटेल ने विदेशी अतिथियों तथा सांस्कृतिक दल से भी भेंट की