रिपोर्ट :सुनील त्रिपाठी
परियावा। प्रतापगढ़।माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधवार को नवाबगंज सोनामऊ ,कालाकांकर,राजघाट मानिकपुर व हाउदेश्वरनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने अपने पाप धोकर पुण्य के भागीदार बने।स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजन अर्चन किया और मंदिरों में जल चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की ईश्वर से कामना किया। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे दान पुण्य भी किया। सभी घाटों पर पुलिस की सुरक्षा चुस्त दुरुस्त देखने को मिली। गंगा किनारे छोटी मोटी खाने पीने के साथ बच्चो के खिलौने वाली दुकानें लगी दिखाई दी। स्नान का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। कालाकांकर घाट व हाउदेश्वर नाथ धाम में भारी पुलिस बल मौजूद रही