- अरुण कुमार शेंडे
रायसेन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन द्वारा जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर सह जेल निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव राव गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है उन्होंने कहा कि मानवाधिकार वह अधिकार है जो प्रत्येक मानव को उसके जन्म से प्राप्त होते है इन्हें प्राकृतिक अधिकार भी कहा जाता है जो कि प्रत्येक मानव के शारीरिक मानसिक व सामाजिक विकास के लिए परम आवश्यक है उन्होंने कहा कि भारत में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 अधिनियमित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग राज्य मानवाधिकार आयोग एवं जिला स्तर पर मानवाधिकार न्यायालय की व्यवस्था है उन्होंने कहा कि चाहे वह जेल में निरूद्ध बंदियों की प्रताड़ना के विषय में हो अस्पतालों में मरीजो के उचित उपचार के संबंध में हो मानव र्दुव्यापार के विषय में हो खाद्य सामग्री के मिलावटों के संबंध में हो पेंशन भुगतान के संबंध में या मजदूरों को मजदूरी भुगतान के संबंध में हो मानवाधिकार आयोग इन संबंधों में संज्ञान लेकर कार्यवाही कर मानवाधिकार की रक्षा करता है कार्यक्रम में उपस्थित राजेन्द्र सिंह शाक्या मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायसेन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसा कोई भी अवैधानिक कृत्य जो जीवन को खतरे में डालता हो आजादी को छीनता हो भेदभाव मूलक हो और मानव गरिमा को नुकसान पहॅुचाता हो ऐसे कृत्य मानव अधिकार के उल्लंघन की श्रेणी में आते है शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अनीस उद्दीन अब्बासी जेल अधीक्षक रामकृष्ण चोरे असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसिल्स शुभम मालवीय समेत जेल कर्मी उपस्थित रहे