Breaking
22 Dec 2024, Sun

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में हेलमेट के उपयोग करने के लिए वाहन चालकों समझते अधिकारी

सुनील शर्मा

उरई । अक्टूबर, 2024 को ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा पूर्वान्ह में उरई शहर के विभिन्न चैराहों पर के पास दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक एवम् पीछे बैठी सवारी सहित) मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन के विरुद्ध जागरुक करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
साथ ही अपरान्ह् में कानपुर-झाँसी हाइवे विजय विक्रम रिसोर्ट राठ रोड उरई कट के निकट अनधिकृत रुप से संचालित बसों के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया तथा एक्स प्रेस-वे एवम् फोर-लेन रोड पर लेन ड्राइविंग के प्रति वाहन चालकों को जागरुक किया गया व वाहन को तेज गति में न चलाने, नशे की हालत में न चलाने, वाहन चलाते समय स्टंट न करने की सलाह देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज सेवी श्रीमती गरिमा पाठक, अब्दुल अलीम खान (अलीम सर) व शब्बू उपस्थित रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *