Breaking
22 Feb 2025, Sat

जिले में ई ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यालयों में 31 मार्च 2025 से ई ऑफिस प्रणाली लागू किया जाना है जिले में ई ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्थित कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को ई कार्यालय प्रणाली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को रायसेन में तहसील कार्यालय स्थित जिला ई दक्ष केन्द्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ई कार्यालय प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण में डीआईओ एनआईसी दीपेन्द्र कटियार तथा ई दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रशांत तिवारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को ई ऑफिस प्रणाली के तहत विभिन्न प्लेटफार्म के विभिन्न कार्यो तथा उनके उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया प्रशिक्षण में ई ऑफिस का परिचय व उपयोग दस्तावेज़ तैयार करना व अनुमोदन प्रक्रिया रिपोर्टिंग व फाइल ट्रैकिंग सुरक्षा उपाय व गोपनीयता इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया डीआईओ ने बताया कि विभागों में कार्यप्रणाली को डिजिटल और कुशल बनाने के उद्देश्य से ई ऑफिस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ई ऑफिस प्लेटफ़ॉर्म का सही और प्रभावी उपयोग सिखाया जा रहा है, ताकि कार्यों को डिजिटल रूप से सुव्यवस्थित किया जा सकें। इससे कागजी प्रक्रिया में कमी लायी जा सकेगी ई ऑफिस प्लेटफ़ॉर्म पर दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग व प्रसंस्करण कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता समय की बचत एवं प्रक्रिया की गति में सुधार कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग स्थापित करना है प्रशिक्षण में आईटीआई रायसेन पशु पालन मत्स्य पालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सामाजिक न्याय उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *