Breaking
23 Jan 2025, Thu

पीएम मोदी के पोस्टर पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, मध्य प्रदेश के भोपाल में पहले भी हुआ था ऐसा मामला

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव के एक पोस्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पीएम के पोस्टर पर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए. पोस्टर पर पीएम की फोटो के आगे आतंकवादी, टेरेटिस्ट और कुछ भद्दे कमेंट्स लिख दिए.

यात्रीगण ध्यान दें…भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें 6 मार्च तक कैंसिल, देखिए लिस्टMP Weather: रातों रात बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-उज्जैन से गायब हुई ठंड! जानिए अब कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दीमहाकुंभ के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का रूट बदला, यहां जानिए पूरी जानकारीMP में दिन में तेज धूप, रात में ठंड, बदला मौसम का मिजाज, ग्वालियर-चंबल में बारिश का अलर्ट!

राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल के सामने पीएम मोदी और सीएम यादव का पोस्टर लगा हुआ है. स्कूल के सामने बने बस स्टॉप पर पोस्टर लगा है, जिसपर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए. मध्य प्रदेश में ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह की हरकत हुई है. 2022 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ का मामला आया था, जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए साइबर सेल ने एक आदमी को धर लिया था. उस समय मध्य प्रदेश के गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने इसपर सख्त एक्शन लिया था. मामला था कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य का जहां पीएम मोदी नामीबिया से आए चीतों को देश को सौंपने आए थे. चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने खुद उनकी फोटो भी खींची. उसी फोटो के साथ किसी ने सोशल मीडिय से छेड़छाड़ की थी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *