राजस्थान के जयपुर में आयोजित रामकथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर विवाद का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाएंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जयपुर के प्रसिद्ध श्री गोविंद देव जी मंदिर के दर्शन करने का अपना इरादा व्यक्त किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस निर्णय को बदल दिया। उन्होंने कहा, “हमने गोविंद देव जी से कह दिया है, आप कितनी भी मनुहार क्यों न कर लो जब तक मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जीत नहीं मिल जाती है, मैं किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाऊंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि गलता गद्दी पर भी रामानंदियों का ही अधिकार होना चाहिए। जगद्गुरु रामभद्राचार्य लंबे समय से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को एक गौरवपूर्ण क्षण बताया था।