Breaking
18 Dec 2024, Wed

नॉन के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा 27 माह का एरियर्स, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विशेष प्रयास से तृतीय समयमान वेतनमान भी स्वीकृत

भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मियों को दिनांक 01 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक का 27 माह का पुराना लंबित एरियर्स प्रदान करने के आदेश खाद्य विभाग एवं निगम द्वारा जारी कर दिये गये है। इससे निगम के 800 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा 30 साल की सेवा पूर्ण कर चुके मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों/अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद खाद्य विभाग एवं निगम ने आदेश भी जारी कर दिये है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा कई सालों से एरियर्स एवं समयमान वेतनमान की मांग की जा रही थी। कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोंविद सिंह राजपूत एवं खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी तथा नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पीएन यादव के विशेष प्रयास से नॉन के कर्मचारियों/अधिकारियों को उक्त लाभ प्राप्त हो सका।

नॉन के कर्मियों ने किया खाद्य मंत्री का स्वागत :

मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड अधिकारी/कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गजेन्द्र कोठारी, मेघराज यादव एवं महासचिव संतोष मिश्रा, ललित चतुर्वेदी, सुरेश अरोरा, एस.सी. हेडायु, हेमराज मोरे, सीएन तिवारी, भारती अनुराज, खाद्य मंत्री के ओएसडी संजय सक्सेना ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत करते हुये उनके अथक प्रयासों से प्राप्त हुये 27 माह के एरियर्स एवं तृतीय समयमान वेतनमान की स्वीकृति पर आभार जताते हुये गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *