विनोद कुमार सक्सेना।
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
शुजालपुर,,, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर कायस्थ महासभा शुजालपुर द्वारा सुभाषचंद्र बोस चौराहा पर मनाई, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई ज़िला अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया की इस दोरान भूतपूर्व सैनिक संगठन के भूतपूर्व सैनिकों ने उपस्थित होकर सुभाषचन्द्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की,प्रतिवर्ष कायस्थ कुल गौरव नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चौराहे पर कायस्थ समाजजनों द्वारा एकत्र होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्मरण कर उनके द्वारा स्वतन्त्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को याद किया जाता है ।कार्यक्रम में कायस्थ महासभा के संरक्षक-रमेशचन्द्र सक्सेना, अध्यक्ष-शैलेंद्र सक्सेना (एडवोकेट), हेमन्त सक्सेना(एडवोकेट) , हरदेवप्रसाद सक्सेना,सचिव-संतोष सक्सेना, कोषाध्यक्ष-राघवेन्द्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी-मनोज सक्सेना,रमेशचन्द्र सक्सेना,सुरेश सक्सेना,मनोहर सक्सेना,ओ.पी. श्रीवास्तव,ओम सक्सेना,संतोष सक्सेना,कमल श्रीवास्तव,सुनील माथुर,ओमप्रसन्न सक्सेना,जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना ने दी।