Breaking
26 Dec 2024, Thu

MP में गरजा बुलडोजर, 100 करोड़ की मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त; बन रहा था बड़ा प्लान

ग्वालियर के तारागंज कोटा लश्कर स्थित श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की करीब 9 बीघा जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में 100 करोड़ रुपये मूल्य की इस जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण शनिवार (23 नवंबर 2024) को बुलडोजर से गिरा दिए गए। आरोप है कि जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करके बेचने की साजिश रची जा रही थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर की गई, जिन्होंने 18 नवंबर को निरीक्षण किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहरलाल भल्ला नामक व्यक्ति ने जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाई थी और प्लॉट बेचने की तैयारी कर रहा था। एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने न केवल मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया, बल्कि संभावित जालसाजी में भोले-भाले लोगों को फँसने से भी बचाया।

राजस्व निरीक्षक प्रदीप महाकाली और पटवारी इकबाल खान की रिपोर्ट के आधार पर नायब तहसीलदार डॉ. रमाशंकर सिंह ने मध्य प्रदेश भू-संहिता की धारा-248 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई में तहसीलदार शिवदत्त कटारे, नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed