Breaking
18 Dec 2024, Wed

कोल्हापुर में गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस ने सत्ता के लिए भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और शिवसेना (UBT) पर निशाना साधा. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन और पूरे देश में एनडीए कार्य कर रहा है. बिना भेदभाव के शासन की योजना हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला को देने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. वह देश की सुरक्षा के लिए, देश की समृद्धि के लिए और शासन सत्ता उसके लिए सुशासन का एक मंत्र बनकर आता है.

सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी तरफ ना नीति है, ना नैतिक बल है, ना निर्णय लेना का सामर्थ्य है. महा अघाड़ी गठबंधन देश के साथ धोखा कर रहा है. महा अघाड़ी गठबंधन पहले एक दूसरे को धोखा दे रहा है. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और पवार में आपस में ही नूरा कुश्ती चल रही है.

ये लोग देश को धोखा देंगे

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले ये आपस में धोखा देंगे, फिर हिंदू समाज को धोखा देंगे और फिर ये लोग देश को धोखा देंगे. कांग्रेस का तो इतिहास ही भारत के साथ धोखा देने का रहा है. अगर कांग्रेस का नेतृत्व 1947 में चाहता तो देश कभी विभाजित नहीं होता.

भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया

भारत का विभाजन नहीं होता तो पाकिस्तान नहीं बनता. जिनको ये भय था कि मुसलमान दंगे करेंगे, उनसे तो हम ऐसे निपट लेते जैसे आज निपटते हैं. लेकिन कांग्रेस की बुजदिली थी, उनकी कायरता की सत्ता लोलुपता थी, उन्होंने देश के विभाजन को स्वीकार करके हजारों वर्षों से जो भारत एक भारत था, उस भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया.

…बदले में क्या मिला?

उन्होंने सवाल किया बदले में क्या मिला? लाखों हिंदुओं को काटा गया. अब तो कांग्रेस के लोग उस सच्चाई को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *