Breaking
7 Jan 2025, Tue

नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया,धमाके में 9 जवान शहीद…

bijapur ied blast-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का है, जहां नारायणपुर मुठभेड़ के बाद जवान वापस लौट रहे थे. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि 9 जवान शहीद हो गए. जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. IED के ब्लास्ट के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि यह हमला कितना भयानक था.

IED ब्लास्ट में सभी 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद : IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच हुई है. जवान रुटीन सर्च ऑपरेशन के बाद वापस कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी IED की चपेट में आ गई. बस्तर आईजी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया गया है. मौके पर आला अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है.

सीएम और गृहमंत्री ने की निंदा: नक्सलियों के कायराना करतूत की सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है. साय ने कहा है कि हम इन कायराना साजिशों से घबराने वाले नहीं है. हम और मजबूती के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि घटना काफी दुखद है. नक्सलवाद के खिलाफ अब हम निर्णायक दौर में लड़ाई लड़ रहे हैं. ये लड़ाई अब जीत तक जारी रहेगी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर शोक जताया है.

साल 2025 की तीसरी घटना : छत्तीसगढ़ में साल 2025 की यह तीसरी नक्सल घटना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को हुए नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. इसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए हैं. वहीं, दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गए थे.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *