अरुण कुमार शेंडे
रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे तथा अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया समारोह में संयुक्त कलेक्टर कैलाशचंद्र परते एसडीएम मुकेश सिंह डिप्टी कलेक्टर सहित सरोज अग्निवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और युवा मतदाता उपस्थित रहे समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम निर्धारित की गई है उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में जिले में गत विधानसभा निर्वाचन तथा लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ा है यह सभी कि समन्वित प्रयासों का परिणाम है इसके अतिरिक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में भी जिले में उत्कृष्ठ कार्य हुआ है जिसके लिए महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पुरस्कृत किया गया है जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत सशक्त बनाएं मतदाता सूची जितनी अधिक शुद्ध और अद्यतन होगी लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा इसके लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही नागरिक अपना परिजनों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं सशक्त लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मतदाता होता है
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने कहा कि हमारा भारत दुनिया में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है सशक्त लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष सुचितापूर्ण और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन जरूरी होता है मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है मतदान प्रक्रिया और मतगणना सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराई जाती है हमारे देश की निर्वाचन प्रक्रिया को जानने और समझने अनेक देशों के प्रतिनिधि आते हैं अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इसके लिए सभी वयस्क नागरिकों का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है उन्होंने बताया कि अब नवीन मतदाता वर्ष में चार बार 01 जनवरी 01 अप्रैल 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है अब मतदाता स्वयं ऑनलाईन नाम जुड़वाने संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं समारोह में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का संदेश भी देखा वा सुना गया जिला कार्यालय में पदस्थ सचिन शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान का गायन भी किया गया
नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित शासकीय सेवक हुए सम्मानित
समारोह में नवीन मतदाता कुमारी गायत्री शाक्या कुमारी वैष्णवी शाक्या विजय लोधी सहित अनेक नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधी प्रति योगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया समारोह में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सेक्टर अधिकारी बीएलओ तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई