Breaking
7 Jan 2025, Tue

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव सुबह 11 शहर जिला कांग्रेस कमेटी की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठकें लेंगे : पीसीसी के सह प्रभारी भी साथ आएंगे

सागर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव मंगलवार 7 जनवरी को सुबह 11 बजे सागर विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक समीक्षा बैठक लेंगे। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पीसीसी के सह प्रभारी मनोज कपूर तथा सुनील बोरसे भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।   कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव जिले के 3 दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर हैं। वे मंगलवार 07 जनवरी को सुबह 11 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत सागर विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक समीक्षा बैठक लेंगे तथा वरिष्ठ नेताओ, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव के पहली बार सागर आगमन पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने समस्त वरिष्ठ नेताओं, पीएससी, जिला, ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर पदाधिकारीयों, सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियां के पदाधिकारी से उनके भव्य स्वागत करने एवं बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *