अरुण कुमार शेंडे
सांंची नगर से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग पांच साल पहले निर्मित कराया गया था वाहनो के भारी दवाब के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता हो चली थी अब पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन डामरीकरण शुरू हो गया है जिससे मार्ग गढ्ढा मुक्त होगा ।नगर में उड रहे धूल के गुब्बारे इस नगर में लगभग पांच साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग निर्मित कराया गया था परंतु इस मार्ग पर कम दूरी एवं लंबी दूरी के छोटे बडे वाहनों का भारी दबाव बना रहने से इस मार्ग मे जगह जगह गड्ढे उभरते दिखाई देने लगे थे जिससे वाहन तो दुर्घटना ग्रस्त होते ही थे बल्कि इन गढ्ढों के कारण लोगो की दुर्घटना से जान पर भी आने लगी थीं वैसे भी यह नगर एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है इस स्थल पर आये दिन देशी विदेशी पर्यटक तो आते ही है बल्कि विशिष्ट अतिविशिष्ट लोगों का आना जाना भी लगा रहता है अब नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण ऐजेंसी द्वारा नवीन डामरीकरण शुरू कर दिया गया है तब इस नगर से छोटे बडा वाहनों को सर्विस रोड से चलाया जा रहा है इस सर्विस रोड की पहले ही वाटर प्लांट निर्माण ऐजेंसी ने पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई कर डाली तथा सडक पर मिट्टी डालकर समस्या खडी कर दी थी अब वाहनों के इन सर्विस रोड पर चलने से धूल के गुब्बारे उडते दिखाई देने लगे हैं जिससे नगर में वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो सकता है इतना ही नहीं इन सर्विस रोडो पर खडे छोटे बडे वाहनों से यातायात प्रभावित होने लगा है हालांकि ऐसा भी नहीं है कि वाटर प्लांट कंपनी द्वारा जब सर्विस रोडो की पाइप लाइनों बिछाने के नाम पर पक्की सडकों की हो रही खुदाई से प्रशासन अनजान बना हो सडकों की खुदाई रोकने के प्रयास न होने से सडकें धूल भरी हो चुकी हैं अब इस वाहनों के चलते इन सडको से उडने वाली धूल लोगों को बीमारियों की ओर ढकेल रही हैं तथा स्थानीय प्रशासन बेखबर तमाशबीन बना बैठा है इस यातायात व्यवस्था को सुविधा जनक रूप से चलने कहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं हो सकी है बहरहाल इस नगर से गुजरने वाले हजारों वाहनों को नवीन डामरीकरण होने से गढ्ढों से मुक्ति मिल जायेगी